Deepika & Ranveer Wedding: Temporary Gurudwara was made in Lake Como for the Wedding | FilmiBeat

2018-11-16 104

Ranveer and Deepika wanted to follow the traditions to the T and with an Anand Karaj ceremony, they decided to get a temporary Gurudwara erected in the Villa itself. The report goes on to add that a priest from Amritsar was flown to Lake Como to officiate the ceremonies too. A recent report suggests that temporary Gurudwara was created for the lovebirds in Lake Como.

#RanveerDeepika #DeepVeerWedding #Gurudwara

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को परफेक्ट बनाने के लिए नहीं छूटी कोई कसर, विला के अंदर बना दिया गया था गुरुद्वारा। सिंधी परंपरा से शादी के लिए वेन्यू पर विला के अंदर ही टेंप्रेरी गुरुद्वारा बनाया गया था। सिंधी शादी जिसे आनंद कराज कहते हैं उसके लिए गुरुद्वारा में शादी से जुड़े रीति-रिवाज संपन्न कराए जाते हैं। इसके लिए चूंकि लेक कोमो में गुरुद्वारा की सुविधा नहीं थी तो वहां पर टेंप्रेरी गुरुद्वारा बना दिया गया। कहा जा सकता है कि अपनी शादी को परफेक्ट बनाने के लिए इन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।